________________
१४४
ठहर सके । चुरू से प्रस्थान करने से पहले आचार्यश्री फाल्गुन कृष्णा पचमी तक सरदारशहर पहुंच जाना चाहते थे। पर चूकि तपस्वीजी जीवन के अतिम किनारे तक आ पहुचे थे । अतः आचार्यश्री को अपनी गति में और भी वेग भरना पड़ा। फलत साय ३ मील के विहार के स्थान पर नौ मील का विहार करना पड़ा।