________________
कोई प्रदर्शन होने वाला है ? जिसमे आप भाग लेने के लिए जा रहे है। आपकी क्या माग है ? अब हमे हसी आए विना नही रही । अघरो पर हास्य की रेखाए खिंच गई।
उन्हे रोक कर हमने कहा-नही भाई | हम तो साधु है । जीवन-भर पैदल ही चलते हैं । अभी दिल्ली जा रहे है । यह कहकर हम आगे चल पड़े। पर वह वेचारा उस घटना के ही चारो ओर घूम रहा था । मन मे आया-~-पाज से वीस वर्ष पहले के भारत मे और आज के भारत मे कितना विभेद है ? उस कल्पना मे त्याग की रेखाए उभरी हुई है और इस कल्पना मे अधिकारो की विभीषिका ।