________________
प्रवचन 30 - जीवन को बनाओ एक उत्सव
प्रश्न-सार
1-इक्कीस मार्च उन्नीस सौ तिरपन को आपको सबीज समाधि घटित हई थी अथवा कि निर्बीज?
2-कृपया समझाइये कि निर्बीज समाधि में बीज कैसे जल जाता है?
3-आपके पास कई गंभीर संन्यासी इकट्ठे हो गये हैं, आप उनके लिए क्या कहना चाहेंगे?
4-मैं कभी सजग होता हैं और कभी असजग! ऐसा क्यों है?
5- प्रेम और ध्यान पर बातें करते समय बहुत बार असंगत क्यों हो जाते हैं?
6- क्या आप फिर से एक और जन्म ले सकते है?
पहला प्रश्न:
श्री रजनीश को क्या घटित हुआ 21 मार्च को? उन्होंने सबीज समाधि उपलब्ध की या निर्बीज समाधि?