________________ मुनि निरंजनविजयसंयोजित 107 जब राजकुमारी सुकोमला को लगी तो उसने अपनी सखी से इस का कारण जानना चाहा। सखी ने बतलाया कि " राजसभा में कोई देव या विद्याधर मनोहर नृत्य करेंगे पर वे स्त्रियों को देखना पसंद नहीं करते अर्थात् नारीद्वेषी हैं," अतः महाराजा ने यह ढिंढोरा पिटवाया है। ___सखी द्वारा यह बात जान लेने पर अद्भुत नृत्य देखने के लिए राजकुमारी सुकोमला पुरुष वेश धारण करके राजसभा में आकर बैठ गई। जब राजसभा में सब लोग राजा, मंत्री व पुरलोक अपने अपने योग्य स्थानों पर जम गये तो मंत्री द्वारा तीनों विद्याधरों को बुलवाया गया और नृत्य करने के लिए राजा ने उनसे विनती की। miTATTOODjMILICAT AURAVार मायामा ASEART MitTIMITNJARE airava TaAIDANA मानुसार DO BAGGRUND 15 उन तीनों विद्याधरों ने अल्प समय में ही नृत्य गान से सभा के सब Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org