________________
¦
| कर्तापन परमात्मा के समर्पण कर दिया है क्योकि जब किमी ने आत्मा को ईश्वराधीन किया तो दूसरे ने इसको भवितव्यता के आधीन कर दिया है ।
इतना ही नहीं किंतु अनेक प्रकार ये मन्तव्य अत्मा विषय में सुने जाते हैं जो परस्पर विरोध रखनेवाले है ।
}
अत विचार करना पडता है कि जिन = वादियां ने आत्मा वर्णन किया है वास्तव में उन यादियांने आत्मा का विषय भली भांति अवगत किया ही नहीं। क्योंकि यह विषय युक्ति सहन नहीं करता है । अतएव श्री श्रमण भगवान् महावीर स्वामीने स्याद्वाद के आश्रित होकर उक्त विषय को यथार्थ भाव से वर्णन किया है जिसमें किसी कार में भी शक को स्थान नहीं मिल सकता |
$
3
1
हा, यह बात दूसरी है कि जहा पर हेतु काम न करे यहा हेलाभास से काम लिया जाये मो वह क्दामह कहलायगा नतु न्याय । अत जैन सूनकारों ने सामान्यतया द्रव्य प्रतिपादन किये हैं जैसे कि एक आत्मद्रव्य और दूसरा अनात्मद्रव्य । यद्यपि जीवद्रव्य को आठ गुण युक्त माना गया है जैसे कि मधेश, सर्वदर्गी आत्मि
2
-
*
1
अक्षय सुग्न, क्षायिक सम्यक्त्व, निरायु, अमूर्तिक, अगोनीय
और अनत शक्तिमान |
}
*} {