________________
७९
भगवान् महावीर
न् ईसा के ४८० और ४८७ वर्ष पूर्व के बीच किसी समय में हुआ । अब यदि हम महावीर का निर्वाण ईसा से ५२७ वर्ष माने तो इन दोनों महापुरुषों के निर्वाण काल में करीब ४० या ५० वर्ष का अन्तर पड़ जाता है। इधर बुद्ध और जैन दोनों ग्रन्थों से सूचित होता है कि, महावीर और बुद्ध दोनों बिम्बसार के पुत्र अजातशत्रु के समकालीन थे । यदि महावीर का निर्वाण वास्तव में ५२७ वर्ष ईसा से पूर्व हुआ है, तो फिर वे अजातशत्रु के समकालीन नहीं हो सकते । इस प्रकार कई प्रमाण देते हुए अन्त में जेकोबी महाशय ने हेमचन्द्राचार्य का प्रमाण दिया है । उनके परिशिष्ट पर्व में चन्द्रगुप्त का काल महावीर निर्वाण संवत् १५५ लिखा है। इधर आज कल की खोजों से सावित हो चुका था, कि चन्द्रगुप्त ईसा से ३२२ वर्ष पूर्व हुआ था। इस प्रकार ३२२ में १५५ मिला कर जेकोबी साहब ने महावीर निर्वाण का काल ईसा से ४७७ वर्षे पूर्व सिद्ध कर दिया है।
इसमें सन्देह नहीं कि, डाक्टर जेकोवी ने निर्वाण काल का निष्कर्ष अच्छे प्रमाणों के साथ निकाला है। पर फिर भी इसमें शङ्का के अनेकस्थल मौजूद हैं। पहिले ही पहल उनका कथन है कि यदि हम महावीर निर्वाण का काल ५२७ वर्ष ईस्वी पूर्व मानते हैं तो फिर बुद्ध और महावीर समकालीन नहीं हो सकते। इसमें सन्देह नहीं कि, इस समय को मानने से अवश्य दोनों के काल में चालीस पचास वर्ष का अन्तर पड़ता है पर इससे यह नहीं कहा जा सकता कि वे विल्कुल समकालीन हो ही नहीं
सकते । हम इस स्थान पर यह सिद्ध करना चाहते हैं कि, इतना Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com