Book Title: Bhagwan Mahavir
Author(s): Chandraraj Bhandari
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 443
________________ ४३७ भगवान् महावीर बहुत विस्तार कर लेता है। जैन समाज के केवल यही दो टुकड़े होकर न रह गये । आगे जाकर इन सम्प्रादायों की गिनती और भी बढ़ने लगी। श्वेताम्बरियों में भी परस्पर मतभेद होने लगा, इधर दिगम्बरी भी इससे शून्य न रहे कुछ ही समय पश्चात् इन दोनों श्रेणियों में भी कई उपश्रेणियाँ दृष्टिगोचर होने लगी । इनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है : (१) वीर संवत् ८८२ में श्वेताम्बरी लोगों में चैत्यवासी नामक दलको उत्पत्ति हुई। (२) वीरात् ८८६ में उनमें "ब्रह्मद्वीपिक" नामक नवीन संप्रदाय का प्रारम्भ हुआ। (३) वीगत् १४६४ में “वटगच्छ” को स्थापना हुई। (४) विक्रम सं० ११३९ में षटकल्याणकवाद नामक नवीन मत की स्थापना हुई। (५) विक्रम सं० १२०४ में खरतर संप्रदाय का आरम्भ हुआ। (६) विक्रम सं० १२२३ से आंचलिक मत का आविकार हुआ। (७) विक्रम सं० १२३६ में सार्धपौणिमियक का प्रारम्भ हुआ। (८) विक्रम सं. १२५० में आगमिक मत का प्रारम्भ हुआ। (९) विक्रम सं. १२८५ में तपागच्छ की नींव पड़ी। (१०) विक्रम सं० १५०८ में लूँका गच्छ की स्थापना और १५३३ में उसके साधु संग को स्थापना हुई। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488