________________
-
२२५
भगवान् महावीर और प्रभु की ऐसी स्थिति देख कर उन्होंने सिपाहियों से कहाअरे मूों तुम क्यों मरने की इच्छा कर रहे हो । ये तो सिद्धार्थ राजा के पुत्र अन्तिम तीर्थंकर भगवान महावीर हैं। यह सुनते ही उन लोगों ने डर कर भगवान् को बाहर निकाला और अपनो भूल के लिये क्षमा मांग कर चले गये ।
क्रमशः भ्रमण करते करते प्रभु चौथा चतुर्मास व्यतीत करने के लिए "पृष्ट चम्पा" नामक नगरी में आये । यहां पर उन्होंने चार मास क्षपण ( चार मास के उपवास ) किया। वहां से चल कर "कृतमङ्गल" नामक ग्राम में गये । उस नगर में कई पाखण्डी रहते थे। उनके महल्ले के मध्य में एक देवालय था। उसमें उनके कुल देवता की प्रतिमा थी। उसके एक कोने में भगवान कायोत्सर्ग लगा कर स्तम्भ की तरह खड़े हो गये । माघ का मास था। कड़ाके की शीत पड़ रही थी। आधीरात व्यतीत होने पर वे सब लोग अपने स्त्री बच्चों सहित वहां आये । और मद्य पी पी कर वहां नाचने लगे । यह देख कर गौशाला हंस कर बोला "अरे ! ये पाखण्डी कौन हैं ? जिनकी स्त्रियां भी इस प्रकार मद्यपान कर नृत्य करती हैं । यह सुनते ही उन सब लोगों ने “गोशाला" को निकाल बाहर किया । अब कड़ाके की शीत के
अन्दर "गोशाला" अङ्ग सिकोड़ सिकोड़ कर दाँत बजाने लगा। जिससे उन लोगों को दया आ गई और वे पीछे उसे वहां ले
आये । कुछ समय पश्चात् जब उसकी सर्दी दूर हो गई, वह फिर उसी प्रकार बोला, जिससे उन लोगों ने फिर उसे निकाल दिया और कुछ समय पश्चात् उसी प्रकार वापिस उसे ले आये इस प्रकार तीन बार उसे निकाला और वापस लाये, चौथी बार जब
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com