________________
भगवान् महावीर
और एक पुत्री और हुई थी, जिनके नाम क्रमशः नन्दिवर्द्धन और सुदर्शना थे। महावीर स्वामी के काका का नाम सुपार्श्व था। निम्नांकित तालिका से भगवान महावीर के कुटुम्ब का साफ साफ पता चल जायगा।
सुपार्श्व
सुपार्श्व
सिद्धार्थ त्रिशन्ता चेतक
सिद्धार्थ त्रिशला चेतक सुभद्रा
__ चेलना बिम्बसार
नन्दिवर्द्धन वर्द्धमान सुदर्शना कुणिक या अजात शत्रु प्रियदर्शना
उद्दिन । यह तालिका श्वेताम्बर ग्रन्थों के आधार से बनाई गई है। दिगम्बर ग्रन्थों में भगवान महावीर की पुत्री प्रियदर्शना का उल्लेख नहीं किया गया है। उनके ग्रन्थों में महावीर को बालब्रह्मचारी माना है। भगवान महावीर बालब्रह्मचारी थे या नहीं, इस विषय पर आगे विचार किया जायगा ।
भगवान् महावीर का जन्म कल्पसूत्र के अंतर्गत 'भगवान महाबीर' के गर्भ स्थान बदलने का वर्णन पाया जाता है । यह घटना दिगम्बर ग्रन्थों में कहीं भी नहीं पाई जाती। आजकल के विद्वान् भी इस घटना को प्रायः असम्भव सी मानते हैं। लेकिन श्वेताम्बरियों के बहुत प्राचीन ग्रन्थों में इसका वर्णन पाया जाता है। इसलिये यह बात अवश्य विचारणीय है। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com