________________
श्री समाध्ययनं 'भिक्षुः' साधुः ‘वलयात्' संसारवलयात्कर्मबन्धनाद्वा विप्रमुक्तः संयमानुष्ठानं चरेत्, इतिः परिसमाप्त्यर्थे, ब्रवीमीति पूर्ववत् ॥२४॥
॥ इति समाध्याख्यं दशममध्ययनं समाप्तं ॥ टीकार्थ - इस अध्यनन में प्रतिपादित विषय का उपसंहार करते हुए सूत्रकार कहते हैं-जो पुरुष गृह से निष्क्रान्त होकर साधु बन गया हो वह जीवन में निराकांक्ष-आकांक्षा रहित रहे । देह का मोह छोड़कर उसकी सज्जा, सजावट तथा दवा, दारू आदि न करता हुआ छिन्न निदान बने । निदान का-जन्म मरण के कारण का छेदन करे-उसे नष्ट करे । वह न जीने की कामना करे और न मरने की। वह संसार वलय-संसार चक्र या कर्म बंध से विमुक्त होकर संयम के अनुष्ठान में संलग्न रहे । यहां इति शब्द परिसमाप्ति का द्योतक है । ब्रवीमि-बोलता हूँ यह पूर्ववत् हैं ।
'समाधि' नामक दसवां अध्ययन समाप्त हुआ ।
%%%
1465