________________
असवर्ण और अन्तर्जातीय विवाह २५१ कुलकी रक्त-शुद्धि बिना किसी मिलावटके, अक्षरण चली आती हैउसकी पुष्टिमें नीचे लिखा वाक्य उद्धृत किया है.
अनादाविह संसारे दुर्वारे मकरध्वजे । कुले च कामिनी-मूले का जाति-परिकल्पना ।।
और इस वाक्यके द्वारा यह सूचित किया है कि 'जब ससारमे अनादिकालसे कामदेव दुनिवार चला आता है और कुलका मूल भी कामिनी है तब किसी 'जाति-कल्पना' को क्या महत्व दिया जा सकता है और उसके आधार पर किसीको क्या मद करना चाहिये। अत जाति-विषयक मद त्याज्य है। उसके कारण कमसे कम साधमियो अथवा समान प्राचारको पालनेवाली इन उपजातियोमे पारस्परिक (अन्तर्जातीय) सद्विवाहोंके लिये तो कोई रुकावट न होनी चाहिये।