________________
2. श्री शौरीपुर दि. जैन बटेश्वर, आगरा में प्रवेश द्वार ।
3. श्री दि. जैन संस्थान केसरिया जी, उदयपुर में कक्ष ।
4. श्री दि. जैन अतिशय क्षेत्र ऋषभनगर, मरसलगंज में दौलत प्रवेश द्वार आदि ।
5. श्री दि. जैन मंदिर कचौरा बाजार में फर्श ।
6. श्री दि. जैन राजगिरी में पहाड़ की सीढ़ियां ।
7. श्री दि. जैन सम्मेद शिखर जी में रेलिंग ।
8. श्री दि. जैन सोनागिर जी में मंदिर का जीर्णोद्धार ।
9. श्री दि. जैन मंदिर नसियां जी (पीर कल्याणी) आगरा का फर्श ।
10. श्री शांतिवीर नगर महावीर जी में एक कक्ष ।
आपके व्यापारिक संस्थान
1. मैसर्स दौलतराम सुन्हरीलाल जैन बेलनगंज आगरा ।
2. मैसर्स लोकेश आयरन इण्डस्ट्रीज, बेलनगंज आगरा ।
3. मैसर्स एक्सेपंडेन्ट मैडल मैन्यू. (इंडिया), बेलनगंज आगरा । 4. मैसर्स लोकेश रबड़ इण्डस्ट्रीज, बेलनगंज आगरा ।
5. मैसर्स लोकेश सेल्स कारपोरेशन, कलकत्ता ।
6. मैसर्स लोकेश मैटल कार्पोरेटर्स (इंडिया), हावड़ा।
जीव दया के क्षेत्र में उपलब्धियां - भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने आगरा के निकट हजरतपुर गांव में एक विशाल कट्टीखाना (Slaughter house) का निर्माण कराया। योजना यह थी कि यहां गायों को काटकर उनका मांस सुखाकर डिब्बों में पैक किया जाये और सेना को सप्लाई किया जाये। सरकार ने करोड़ों रुपया व्यय करके मशीनरी फिट कराई । पद्मावतीपुरवाल दिगम्बर जैन जाति का उद्भव और विकास
136