________________
जाति की सतत् सेवा की, आओ हम भी उन प्रेरक प्रसंगों को दोहराएं
'अगस्त 2004, में वर्तमान कार्यकारिणी के चुनाव से पूर्व 2001 में हुए चुनाव में कार्यकारिणी के लिए श्री पदमचन्द जैन दरीबां कला, अध्यक्ष श्री अतुल जैन, मंत्री और श्री शुक्लचन्द जैन चौधरी निर्वाचित हुए थे। इस कार्यकारिणी के कार्यकाल में ही लगभग 60 वर्ष पूर्व निर्मित पद्मावतीपुरवाल दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर धर्मपुरा दिल्ली के जीर्णोद्धार का ऐतिहासिक एवं अति मंगलकारी कार्य सम्पन्न हुआ।
प्रचार और प्रसार से दूर रहने वाले हम अपने उन पुरखों के जीवन चरित्र को उपलब्ध जानकारियों के आधार पर तथ्यों के एकीकरण के रूप में स्वीकार करें। कहीं त्रुटि लगे तो क्षमा करें। हमारा एक मात्र उद्देश्य उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है। साथ ही हम उन्नतशील समाज की कल्पना करें और उसी के अनुरूप संगठित होकर समर्पण से कार्य करें तभी प्रगति संभव है, केवल बैठे-बैठे एक दूसरे की आलोचना करने से कुछ नहीं होगा।
वर्तमान कार्यकारिणी सर्वश्री रमेशचन्द जैन कागजी अध्यक्ष, पदमचन्द जैन-(एक्स आफीसियो चेयरमैन), देवसेन जैन-उपाध्यक्ष, सतीश जैन (गुड्ड भाई)-मंत्री, अतुल जैन-कोषाध्यक्ष, संतोषचन्द जैन कागजी-मंदिर प्रबंधक, अनिल कुमार जैन-धर्मशाला प्रबन्धक, मनोज जैन-सहमंत्री, शुक्लचंद जैन-चौधरी, प्रमोदकुमार जैन-लेखा निरीक्षक, सदस्य-सर्वश्री राकेश जैन, अनिलकुमार जैन, ललित जैन, पंकज जैन, प्रताप जैन, सुशीलकुमार जैन, जैन प्रकाश जैन, आनन्द जैन, विजयकुमार जैन, बादल जैन, मुकेश जैन, वृजमोहन जैन, पवन जैन, जितेन्द्र जैन।
217
पद्मावतीपुरवाल दिगम्बर जैन जाति का उद्भव और विकास