________________
ग्राम पंचायत एवं टाऊन एरिया में पदाधिकारी1. ग्राम पंचायत के प्रधान-पांडे कंचनलाल 2. ग्राम पंचायत के प्रधान-श्री धन्यकुमार जैन, अवागढ़ 3. अवागढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच-श्री सुनहरीलाल जैन 4. ग्राम सभा मुहमदी के प्रधान-श्री हुन्डीलाल जैन 5. टाउन एरिया के चेयरमैन-श्री धन्यकुमार जैन 6. टाउन एरिया के चेयरमैन-श्री भगवान स्वरूप जैन नगरपालिकाओं में1. नगरपालिका अध्यक्ष-रायबहादुर नेमीचंद जी 2. नगरपालिका (निवाइ) चेयरमैन-पं. राजकुमार जी शास्त्री ग्वालियर राज्य में औकाफ कमेटी के सदस्य स्व. पं. मक्खनलाल जी शास्त्री मोरेना में आनरेरी मजिस्ट्रेट स्व. पं. मक्खनलाल जी शास्त्री
आंखें
एक बालक भीख मांग रहा था। वह अन्धा था। किसी ने कहा- 'तुम पैसा क्यों मांगते हो, आंखें मांग लो'। बालक ने कहा-जिसके पास जो है वही मांगता हूं। लोगों के पास पैसा तो है, पर आंखें नहीं हैं।
तीर्थंकर का एक विशेषण है-'चक्खुदयाणं' अर्थात् चक्षुदाता। दृष्टिकोण का बदलना ही आंख वाला होना है। आवश्यकता है कि हम भी इस वास्तविकता को समझें।
-जैन गजट, 26 मार्च, 2001 पद्मावतीपुरवाल दिगम्बर जैन जाति का उद्भव और विकास
212