________________
1. श्री नेमीनाथ जिनालय, महावीर नगर, वेदी 1 2. श्री महावीर जिनालय, देवनगर वेदी 1 3. श्री पार्श्वनाथ जिनालय देवनगर वेदी 4 4. श्री बाहुबली स्वामी जिनालय, नई बस्ती वेदी 3 5. श्री वासपूज्य जिनालय, नई बस्ती वेदी 1 6. श्री महावीर जिनालय कटरा वेदी 5 7. श्री नेमिनाथ जिनालय कटरा वेदी 1 8. श्री चन्द्राप्रभु जिनालय, कटरा वेदी 1 9. श्री पार्श्वनाथ जिनालय, सिनेमा चौराहा वेदी 1 10. श्री पार्श्वनाथ जिनालय बफखाना चौराहा वेदी 1 11. श्री महावीर जिनालय बर्फखाना चौराहा वेदी 1 12. श्री पार्श्वनाथ जिनालय, गांधीनगर वेदी 3 13. श्री पार्श्वनाथ जिनालय जलेसर रोड वेदी 1 14. श्री महावीर जिनालय, इंदिरा कालोनी वेदी 1 15. श्री शीतलनाथ जिनालय, नसिया जी वेदी 3 16. श्री नेमिनाथ जिनालय नसिया जी वेदी 1 17. श्री शांतिनाथ जिनालय, विभव नगर वेदी 1 18. श्री पार्श्वनाथ जिनालय, गंज पं. सुमतिचन्द्र वेदी 1 19. श्री पार्श्वनाथ जिनालय, गली लेटियान वेदी 2 20. श्री चौबीसी जिनालय गली लोहियान नवनिर्मित कालोनी वैभवनगर में जैनियों की पर्याप्त संख्या होने के कारण जिन मंदिर की आवश्यकशा थी। मंदिर बना और सुन्दर बना। चार फुट की अवगाहना की शांतिनाथ की मनोज्ञ प्रतिमा आई जिसकी 191
पद्मावतीपुरवाल दिगम्बर जैन जाति का उद्भव और विकास