________________
मारवाड़ का इतिहास
वि० सं० १६६३ (ई० सन् १६०६) में सवाई राजा शूरसिंहजी ने ही जोधपुर नगर के चाँदपोल दरवाजे से एक मील वायु-कोण में स्थित पर्वत-श्रेणी के पास अपने नाम पर सूरसागर नामक तालाब बनवा कर उसके तट पर सुंदर बगीचा, संगमरमर की एक बारादरी और महल बनवाए थे । चाँदपोल दरवाजे के बाहर का रामेश्वर महादेव का मंदिर, सूरजकुंड नामक बावली और शहर के बीच के तलहटी के महल भी इन्हीं के बनवाए हुए हैं ।
इनकी कछवाही रानी सौभाग्यदेवी ने दहीजर गाँव में सोभाग-सागर नामक तालाब बनवाया था। इसी रानी के गर्भ से राजकुमार गजसिंहजी का जन्म हुआ।
शूरसिंहजी के २ पुत्र थे, गजसिंहजी और सबैलसिंह । १. इनका जन्म वि० सं० १६६४ की भादों सुदी ३ को हुआ था।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com