________________
महाराजा श्रजितसिंहजी इसी बीच बादशाह के अजमेर पहुँचते ही सरबलंद और शाहजादे अकबर की सेनाओं ने मेड़ते की तरफ होकर जोधपुर पर चढ़ाई की। आश्विन बदी २ (२६ सितम्बर ) को बादशाह ने इलाहाबाद के सूबेदार हिम्मतखाँ को भी अकबर की सहायता के लिये भेज दिया ।
यद्यपि राठोड़-वीर मार्ग में स्थान-स्थान पर इस सम्मिलित मुगल सैन्य का सामना कर इसकी गति में बाधा खड़ी करने लगे, तथापि अंत में इस विशाल सेना ने अपना मार्ग साफकर हिन्दू-मन्दिरों को नष्ट-भ्रष्ट करना शुरू किया । मेड़ता, डीडवाना, रोहट, परबतसर आदि पर भी शाही सेना का क़ब्ज़ा हो गया ।
इसके बाद ही बादशाह ने मारवाड़ के भिन्न-भिन्न प्रांतों में अपने फौजदार भेज दिए, और इस प्रकार मारवाड़ पर अधिकार हो जाने से उन्मत्त होकर यवनों ने हर तरफ़ अत्याचार करने शुरू किए । यह देख महाराना राजसिंहजी ने राठोड़ों का साथ देना उचित समझो । और इसीके अनुसार राठोड़ों के २५,००० और सीसोदियों के १२,००० सवारों ने मिलकर शाही सेना को हैरान करना प्रारम्भ किया । इस पर बादशाह और भी क्रुद्ध हो गया, और उसने तहव्वरखाँ आदि मुसलमान - अमीरों और
में ही बादशाह का इंद्रसिंह को दिल्ली बुला लेना लिखा है । परन्तु बादशाह के अजमेर आते समय वह भी शाही सेना के साथ था ।
किसी-किसी ख्यात में इसका भादों सुदी १ को बादशाह की आज्ञा से जोधपुर प्राना और भादों सुदी ७ को किले पर चढ़ाई करना लिखा है । उसमें यह भी लिखा है कि आसोज सुदी १३ को यह फिर से सिवाने पर अधिकार करने को गया था । परन्तु वहाँ पर इसे सफलता नहीं हुई ।
१. मनासिरेग्रालमगीरी, पृ० १८१ ।
2. Lord of Udaipur had to choose between rebellion and the loss of whatever is dear. est to man. The Mughal annexation of Marwar turned his left flank and exposed bis country to invasion through the Aravali passes on its western side, while the eastern half of his State, being comparatively level, lay open to a foe as before. The mountain fastness of Kamalmir, which had sheltered Partap during the dark days of Akber's invasion, would cease to be an impregnable refuge to his successor. The annexation of Marwar was but the preliminary to an easy conquest of Mewar. Besides, Aurangzeb's compaign of temple destruction was not likely to stop within the imperial dominions........On the revival of the Jaziya tax, a demand for its enforcement throughout his State had been sent to the Maharana. If the Sisodias did not stand by the Rathors now, the two clans would be crushed piecemeal, and the whole of Rajasthan would lie helpless under the tyrant's feet. So thought Maharana Raj Singh, ( History of Aurangzeb, Vol. III. P. 382-883.)
३. 'हिस्ट्री ऑफ औरंगज़ेब', भाग ३, पृ० ३८६ |
२६१
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com