________________
महाराजा विजयसिंहजी
महाराजा विजयसिंहजी ने कई गाँव दान दिए थे।
-
-
-
-
-
----
-----
१. १ जेलवा (बीलाड़े परगने का), २ केसरवाली ३ नींबोड़ा (जसवन्तपुरा परगने के ),
४ जैतियावास ५ डाबरयाणी-खुर्द ६ दुगोर ( मेड़ता परगने के ), ७ बासणी-वैदां ८ सांगासणी ( दुगोर की एवज़ में ) ( जोधपुर परगने के ), जैतपुरा ( मेड़ता परगने का ) ब्राह्मणों को; १० भावंडां ११ डोडू ( नागोर परगने के ) पुरोहितों को; १२ नगवाडा-कलां (परबतसर परगने का ), १३ भैरूवास (मेड़ता परगने का ) चारणों को; १४ मंदियाऊ (नागोर परगने का ) (द्वारका के) रणछोड़रायजी के मन्दिर को; १५ पुनास (पुनियावास) (मेड़ते परगने का) जगन्नाथरायजी के मन्दिर को; १६ लाडवा ( मेड़ते परगने का ), १७ मालावास (परबतसर परगने का ), १८ बोइल (बीलाड़ा परगने का ) बालकृष्णजी के मन्दिर को, १६ अंबाली ( नागोर परगने का ) समनशाह की दरगाह को; २० अजबपुरा ( नागोर परगने का ) भगतों को; २१ खारड़ा-मेवासा ( जोधपुर परगने का ), २२ लालणा-खुर्द ( परबतसर परगने का ) गुसाइयों को और
२३ मीरसिया ( परबतसर परगने का ) ढाढियों को। इनके अलावा महाराज ने नाथद्वारेवालों आदि को और भी बहुत सा दान दिया था।
३६५
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com