________________
आगम अनुयोग के सम्पादन/संकलन एवं मुद्रण में समर्पित सहयोगी
सम्पादक मण्डल
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान मूर्धन्य मनीषी श्री दलसुख भाई मालवणिया (अहमदाबाद)
विश्रुत विद्वान साहित्य मनीषी डॉ. सागरमल जी जैन
(वाराणसी)
जैन दर्शन के गहन अभ्यासी विद्वान श्री देवकुमार जी जैन
सुप्रसिद्ध सम्पादक मुद्रण कला विशेषज्ञ गहन अध्येता अनुसंधाता विद्वान श्रीचन्द सुराना'सरस'
डॉ.धर्मचन्द्र जी जैन (जोधपुर)
समाजसेवी, धर्मशील कर्मनिष्ठजीवन के प्रतीक श्री जयन्ती भाई चन्दुलाल जी संघवी (पीपलीवाला) मंत्री-अनुयोग ट्रस्ट, अहमदाबाद
अनुयोग ट्रस्ट के सहमंत्री
आगम अनुयोग कार्य के टाइपिंग आदि कार्य में उपाध्यायश्री की सेवा में समर्पित श्री शिवजी रामजी शर्मा समर्पित सेवाभावी
सेवाभावी सहयोगी श्री सुनीलकुमार, एवं उनके सुपुत्र टाइप आदि व्यवस्था सँभालने वाले डॉ. सोहनलाल जी संचेती (जोधपुर) श्री राजेन्द्रकुमार मेहता (शाहपुरा)
श्री माँगीलाल जी शर्मा (कुरडायाँ)
* आभार दर्शन * श्री स्थानकवासी जैन संघ, नारायणपुरा, अहमदाबाद
श्री मोहनलाल जी सांड, जोधपुर नारायणपुरा का श्री स्थानकवासी जैन संघ, अहमदाबाद में बहुत ही सेवाभावी आप बहुत ही उदार भावना वाले सेवाभावी कार्यकर्ता हैं। स्पष्टवादी हैं। संघ है। साधु साध्वियों की सेवा बहुत ही तन्मयता के साथ की जाती है। मानव- प्रभावशाली हैं। आपने इस अनुयोग के विशाल कार्य को पूर्ण कराने में बहुत कल्याण की अनेक प्रवृत्तियाँ चलती हैं। आजम अनुयोग ट्रस्ट के कार्यालय की बड़ा योगदान दिया है तथा दूसरों से भी दिलवाया है। अनुयोग समापन समारोह व्यवस्था, पुस्तकों के रखने की व्यवस्था आदि में बहुत बड़ा योगदान प्राप्त हुआ आपके ही प्रयत्नों से सफल हुआ है। आपने फोटो प्रदान नहीं किया है। पूज्य है। भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा। ऐसी अभिलाषा है। मरुधर केसरीजी म. सा. के परम भक्त रहे हैं।