________________
१७९५
पुद्गल अध्ययन
चउहा कज्जमाणेएगयओ तिन्नि परमाणुपोग्गला, एगयओ सत्तपएसिए खंधे भवइ, अहवा-एगयओ दो परमाणुपोग्गला, एगयओ दुपएसिए खंधे, एगयओ छप्पएसिए खंधे भवइ, अहवा-एगयओ दो परमाणुपोग्गला, एगयओ तिप्पएसिए खंधे, एगयओ पंचपएसिए खंधे भवइ, अहवा-एगयओदो परमाणुपोग्गला, एगयओ दो चउप्पएसिया खंधा भवंति, अहवा-एगयओ परमाणुपोग्गले, एगयओ दुपएसिए खंधे, एगयओ तिपएसिए खंधे, एगयओ चउप्पएसिए खंधे भवइ, अहवा-एगयओ परमाणुपोग्गले, एगयओ तिन्नि तिपएसिया खंधा भवंति, अहवा-एगयओ तिन्नि दुपएसिया खंधा, एगयओ चउपएसिए खंधे भवइ, अहवा-एगयओ दो दुपएसिया खंधा, एगयओ दो तिपएसिया खंधा भवंति। पंचहा कज्जमाणेएगयओ चत्तारि परमाणुपोग्गला, एगयओ छप्पएसिए खंधे भवइ, अहवा-एगयओ तिन्नि परमाणुपोग्गला, एगयओ दुपएसिए खंधे, एगयओ पंचपएसिए खंधे भवइ, अहवा-एगयओ तिन्नि परमाणुपोग्गला, एगयओ तिपएसिए खंधे, एगयओ चउपएसिए खंधे भवइ, अहवा-एगयओ दो परमाणुपोग्गला, एगयओ दो दुपएसिया खंधा, एगयओ चउप्पएसिए खंधे भवइ, अहवा-एगयओ दो परमाणुपोग्गला, एगयओ दुपएसिए खंधे, एगयओ दो तिपएसिया खंधा भवंति, अहवा-एगयओ परमाणुपोग्गले, एगयओ तिन्नि दुपएसिया खंधा, एगयओ तिपएसिए खंधे भवइ, अहवा-पंच दुपएसिया खंधा भवंति। छहा कज्जमाणेएगयओ पंच परमाणुपोग्गला, एगयओ पंचपएसिए खंधे भवइ,
चार विभाग किये जाने परएक ओर तीन परमाणु पुद्गल, एक ओर एक सप्तप्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर दो परमाणु पुद्गल, एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक षट्प्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर दो परमाणु पुद्गल, एक ओर एक त्रिप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक पंचप्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर दो परमाणु पुद्गल, एक ओर दो चतुष्प्रदेशी स्कन्ध होते हैं। अथवा-एक ओर एक परमाणु पुद्गल, एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक त्रिप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक चतुष्प्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर एक परमाणु पुद्गल, एक ओर तीन त्रिप्रदेशी स्कन्ध होते हैं। अथवा-एक ओर तीन द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक चतुष्प्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर दो द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर दो त्रिप्रदेशी स्कन्ध होते हैं। पाँच विभाग किये जाने परएक ओर चार परमाणु पुद्गल, एक ओर एक षट्प्रदेशिक स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर तीन परमाणु पुद्गल, एक ओर एक द्विप्रदेशिक स्कन्ध, एक ओर एक पंचप्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर तीन परमाणु पुद्गल, एक ओर एक त्रिप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक चतुष्प्रदेशिक स्कन्ध होता है। अथवा--एक ओर दो परमाणु पुद्गल, एक ओर दो द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक चतुष्प्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर दो परमाणु पुद्गल, एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर दो त्रिप्रदेशी स्कन्ध होते हैं। अथवा-एक ओर एक परमाणु पुद्गल, एक ओर तीन द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक त्रिप्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-पाँच द्विप्रदेशिक स्कन्ध होते हैं। छह विभाग किये जाने परएक ओर पाँच परमाणु पुद्गल, एक ओर एक पंचप्रदेशी स्कन्ध होता है।