________________
पुद्गल अध्ययन
१७९७
अहवा-दो संखेज्जपएसिया खंधा भवंति। तिहा कज्जमाणेएगयओ दो परमाणुपोग्गला, एगयओ संखेज्जपएसिए खंधे भवइ। अहवा-एगयओ परमाणुपोग्गले, एगयओ दुपएसिए खंधे, एगयओ संखेज्जपएसिए खंधे भवइ। अहवा-एगयओ परमाणुपोग्गले, एगयओ तिपएसिए खंधे, एगयओ संखेज्जपएसिए खंधे भवइ। एवं जावअहवा-एगयओ परमाणुपोग्गले। एगयओ दसपएसिए खंधे, एगयओ संखेज्जपएसिए खंधे भवइ। अहवा-एगयओ परमाणुपोग्गले, एगयओ दो संखेज्जपएसिया खंधा भवंति। अहवा-एगयओ दुपएसिए खंधे, एगयओ दो संखेज्जपएसिया खंधा भवंति। एवं जावअहवा-एगयओ दसपएसिए खंधे, एगयओ दो संखेज्जपएसिया खंधा भवंति। अहवा-तिण्णि संखेज्जपएसिया खंधा भवंति। चउहा कज्जमाणेएगयओ तिन्नि परमाणुपोग्गला, एगयओ संखेज्जपएसिए खंधे भवइ। अहवा-एगयओ दो परमाणुपोग्गला, एगयओ दुपएसिए खंधे, एगयओ संखेज्जपएसिए खंधे भवइ। अहवा-एगयओ दो परमाणुपोग्गला, एगयओ तिप्पएसिए खंधे, एगयओ संखेज्जपएसिए खंधे भवइ। एवं जावअहवा-एगयओ दो परमाणुपोग्गला, एगयओ दसपएसिए खंधे, एगयओ संखेज्जपएसिएखंधे भवइ। अहवा-एगयओ दो परमाणुपोग्गला एगयओ दो संखेज्जपएसिया खंधा भवंति। अहवा-एगयओ परमाणुपोग्गले, एगयओ दुपएसिए खंधे, एगयओ दो संखेज्जपएसिया खंधा भवंति। एवं जावअहवा-एगयओ परमाणुपोग्गले,
अथवा-दो संख्यातप्रदेशी स्कन्ध होते हैं। तीन विभाग किये जाने परएक ओर दो परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक संख्यात-प्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर एक परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक संख्यातप्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर एक परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक त्रिप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक संख्यातप्रदेशी स्कन्ध होता है। इसी प्रकार यावत्अथवा-एक ओर एक परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक दसप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक संख्यातप्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर एक परमाणु-पुद्गल, एक ओर दो संख्यातप्रदेशी स्कन्ध होते हैं। अथवा-एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर दो संख्यातप्रदेशी स्कन्ध होते हैं। इसी प्रकार यावत्अथवा-एक ओर एक दसप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर दो संख्यातप्रदेशी स्कन्ध होते हैं। अथवा-तीन संख्यात-प्रदेशी स्कन्ध होते हैं। चार विभाग किये जाने परएक ओर तीन परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक संख्यात-प्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर दो परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक संख्यात-प्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर दो परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक त्रिप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक संख्यात-प्रदेशी स्कन्ध होता है। इसी प्रकार यावत्अथवा-एक ओर दो परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक दसप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर एक संख्यात-प्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा-एक ओर दो परमाणु-पुद्गल, एक और दो संख्यातप्रदेशी स्कन्ध होते हैं। अथवा-एक ओर एक परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध, एक ओर दो संख्यात प्रदेशी स्कन्ध होते हैं। इसी प्रकार यावत्अथवा-एक ओर एक परमाणु-पुद्गल,