________________
४४६. से किं तं अवयवेणं ?
अवयवेणं-महिसं सिंगेणं, कुक्कुडं सिहाए, हत्थिं विसाणेणं, वराहं दाढाए, मोरं पिच्छेणं, आसं खुरेणं, वग्धं नहेणं, चमरिं वालगुंछेणं दुपयं मणूसयाइ, चउप्पयं गवमादि, बहुपयं गोम्हियादि, सीह केसरेणं, वसहं ककुहेणं, महिलं वलयबाहाए।
परियरबंधेण भडं, जाणिज्जा महिलियं णिवसणेणं।
सित्थेण दोणपागं, कई च एक्काए गाहाए॥२॥ से तं अवयवेणं। ४४६. (प्र.) अवयव से होने वाला शेषवत् अनुमान क्या है ?
(उ.) सींग से महिष का, शिखा से कुक्कुट (मुर्गा) का, दाँत से हाथी का, दाढ़ा से वराह (सूअर) का, पिच्छ (पंख) से मयूर का, खुर से घोडे का, नखों से व्याघ्र का, बालों के गुच्छे से चमरी गाय का, दो पाँव से मनुष्य का, चार पॉव से गाय आदि का, अनेक पाँवों से गोमिका (कानखजूरा) आदि का, अयाल से सिंह का, ककुद (थूह) से वृषभ का, चूडी सहित बाहु से महिला का अनुमान करना। तथा
बद्धपरिकरता-(-कवच आदि हथियारों से सन्नद्ध होने पर) योद्धा का, वेश से महिला का, एक (चावल का) दाना पकने से द्रोण-पाक (पूरी हांडी) का और एक गाथा से कृति का ज्ञान होना ॥२॥
यह अवयव से शेषवत् अनुमान है।
446. (Q.) What is this Avayavena Sheshavat Anumaan (inference by available evidence of a part or component) ?
(Ans.) The (examples of) Avayavena Sheshavat Anumaan (inference by available evidence of a part or component) are as follows-A buffalo is inferred by its horn, a cock by its crest, an elephant by its tusk, a boar by its molar, a pea-cock by its feathers, a horse by its hoof, a tiger by its claws, a yak (chamari) by its bunch of hair, a monkey by its tail, human being by being a biped, cow (etc.) by being a quadruped, a myriapod by being multi-ped, a lion by its mane, a bull by its hump and a woman by her wrist adorned with bangles.
Also, to identify a soldier by means of his armour or waist-band (etc.), a lady by her dress, to ascertain the extant of cooking of the
सचित्र अनुयोगद्वार सूत्र-२
(282)
Illustrated Anuyogadvar Sutra-2
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org