________________ है / इस कारखाने के प्रबन्धकों को भी इस पूर्वाभास की सूचना दी गयी / मालूम नहीं उन्होंने सावधानी बरती या नहीं, परन्तु 6 नवम्बर को यह भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई / 2) ऐसी भी अनेक घटनाएँ प्रकाश में आई हैं जब किन्हीं व्यक्तियों ने किसी अज्ञात भय के कारण किसी विशेष रेल तथा वायुयान से यात्रा करने से इन्कार कर दिया और अपनी रिजर्व सीटें वैसे ही छोड़ दीं / आश्चर्य की बात तो यह है कि वे रेलें व वायुयान दुर्घटनाग्रस्त हो गये / 3) पूना में श्री एम.बी. मीटकर नाम के एक सज्जन थे जो जीवन बीमा निगम में एक अधिकारी थे / वे अपनी मित्र-मंडली में बापू साहब मीटकर के नाम से प्रसिद्ध थे / वे सैकड़ों मील दूर घट रही घटनाओं का ब्योरे वार वर्णन कर देते थे / "ऐसोसियेटेड प्रेस ऑफ अमरीका' के श्री एस.जी. सतुरामन और "नेशनल हेरल्ड" के श्री रामराव जैसे अनेक गणमान्य सज्जनों ने उनकी इस शक्ति की परीक्षा ली थी / उनका बतलाया हुआ वर्णन सदैव ठीक निकला / / 4) लन्दन में एक भारतीय की श्री राफेल हर्स्ट नामक एक अंग्रेज पत्रकार से मित्रता हो गयी / उस भारतीय ने उस अंग्रेज पत्रकार को बतलाया ''एक दिन आप भारत जाओगे और सच्चे योगियों की खोज में सारा देश घूमोगे / अन्ततः आपकी अभिलाषा पूर्ण होगी / '' अंग्रेज पत्रकार के पूछने पर उस भारतीय सज्जन ने बतलाया, "मुझे इस बात की अन्तःस्फुरणा हुई थी / यह अन्तःस्फुरणा की शक्ति कैसे प्राप्त की जाये यह मुझे मेरे गुरु ने सिखलाया है / अब मैं अपनी अन्तः स्फुरणा पर पूरा भरोसा रखकर कार्य करता हूँ / ' समय बीतने पर यह बात सच निकली / उन श्री राफेल हर्ट ने अपनी भारत-यात्रा का रोचक वर्णन डॉ. पाल ब्रन्टन (Dr. Paul Brunton) के उपनाम से "A search in Secret India" नामक पुस्तक में किया है। 5) अमरीका के उत्तरी न्यूजर्सी नगर में एक प्रौढ़ महिला, जिनका नाम डोरोथी एलिसन है, उनको बचपन से ही ऐसी शक्ति प्राप्त है कि वे खोये हुए व्यक्ति के सम्बन्ध में बतला देती हैं कि वह व्यक्ति इस समय कहाँ होगा ? बतलाने से पहले उनको थोड़ी देर के लिए एकाग्रचित्त होना पड़ता है, फिर उनको ऐसा आभास होने लगता है जैसे वे उस स्थान की धुंधली सी कर्मग्रंथ (भाग-1)