________________ बड़े सरोवर में तैरने के लिए कूद पड़ा / पता नहीं क्या हुआ, कुछ घंटों के बाद उसकी लाश ही हाथ लगी / पन्नालाल सेठ के सारे मनोरथ मिट्टी में मिल गए / सिर पर हाथ देकर रोने के सिवाय उनके पास कोई चारा नहीं था / * सेठ मोहनलाल ने खूब धूमधाम के साथ अपनी इकलौती बेटी की शादी की / पुत्री के लग्न समारोह में उन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया / उनके यही अरमान थे कि मेरी पुत्री ससुराल में सुखी रहेगी / परंतु उनके सारे अरमान दूसरे ही दिन धूल में मिल गए जब उन्होंने सुना कि उनके दामाद कार में अत्यंत घायल हो गए हैं और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई है / मोहनलाल सेठ के दुःख का पार न रहा / अपनी पुत्री के वैधव्य की पीड़ा को वे देख न सके और इसी आघात में उन्हें भी HeartAttack आ गया और वे भी इस दुनिया को छोड़कर चल बसे / सर्जरी कराने का निश्चय किया / सेठ की उम्र 50 वर्ष के लगभग थी / उन्हें पूर्ण आशा थी कि कुशल डॉक्टर के पास उनका यह आपरेशन अवश्य सफल होगा...परंतु दुर्भाग्य से आपरेशन में थोड़ी सी भूल हो गई और रमणलाल सेठ ने सदा के लिए अपनी आँखें मूंद ली / * नेपोलियन बोनापार्ट अत्यंत बुद्धिशाली और साहसी था / वह कहता था कि मेरे शब्दकोश में असंभव नाम का शब्द नहीं है | Nothing is impossible for me. विश्वविजेता बनने का उसे स्वप्न था, परंतु वोटुल के युद्ध में उसे हार खानी पड़ी और सेंट हेलीनो टापू में उसे बेमौत मरना पड़ा। * Father की स्पेलिंग Spelling भी जिसे बराबर नहीं आती थी, वही बालक आगे चलकर भारत का 'राष्ट्रपिता' 'महात्मा गांधी' बन गया / * बचपन में जो गणित की जोड़-बाकी भी करने में असमर्थ था-वह बालक आगे बढ़कर विश्व का सुप्रसिद्ध गणितज्ञ आइंस्टाइन बन गया / * कांतिलाल ने खून का पसीना कर कड़ी मेहनत के बाद दो लाख रुपये में नया मकान तैयार करवाया था / नए मकान में आवास करने के लिए वह कई स्वप्न संजोए हुए था...परन्तु उस मकान मे प्रवेश करने के पूर्व भूकंप कर्मग्रंथ (भाग-1)) 53