________________ बंधन नामकर्म के कुल 15 भेद हैं 1. औदारिक औदारिक बंधन नामकर्म : औदारिक पुद्गलों को नए बँधे जा रहे औदारिक पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है | 2. औदारिक तैजस बंधन नामकर्म : औदारिक पुद्गलों को नए बँधे जा रहे तैजस पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है / 3. औदारिक कार्मण बंधन नामकर्म : औदारिक पुद्गलों को नए बँधे जा रहे कार्मण पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है / 4. औदारिक तैजस कार्मण बंधन नामकर्म : औदारिक पुद्गलों को नए बँधे जा रहे तैजस-कार्मण पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है | 5. वैक्रिय-वैक्रिय बंधन नामकर्म : वैक्रिय पुद्गलों को नए बँधे जा रहे वैक्रिय पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है | 6. वैक्रिय तैजस बंधन नामकर्म : वैक्रिय पुद्गलों को नए बँधे जा रहे तैजस पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है / 7. वैक्रिय कार्मण बंधन नामकर्म : वैक्रिय पुद्गलों को नए बँधे जा रहे कार्मण पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है / 8. वैक्रिय तैजस कार्मण बंधन नामकर्म : वैक्रिय पुद्गलों को नए बँधे जा रहे तैजस-कार्मण पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है / 9. आहारक आहारक बंधन नामकर्म : आहारक पुद्गलों को नए बँधे जा रहे आहारिक पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है। 10. आहारक तैजस बंधन नामकर्म : आहारक पुद्गलों को नए बँधे जा रहे तैजस पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है / 11. आहारक कार्मण बंधन नामकर्म : आहारक पुद्गलों को नए बँधे जा रहे कार्मण पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है / 12. आहारक तैजस कार्मण बंधन नामकर्म : आहारक पुद्गलों को नए बँधे जा रहे तैजस-कार्मण पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है | 13. तैजस कार्मण बंधन नामकर्म : तैजस पुद्गलों को नए बँधे जा रहे कार्मण पुद्गलों के साथ जोड़ने का काम करता है / कर्मग्रंथ (भाग-1) 173