________________ - मिस्र के पिरामिड में भी अद्भुत शक्ति है | उसमें कोई शव रख दिया जाये तो वह बहुत समय तक खराब नहीं होता / श्रीमती सोफिया टेनब्रो नामक एक अमरीकी महिला बंगलौर में रहती थीं / उन्होंने अपने घर के पिछवाड़े प्लाईवुड का एक पिरामिड बनवाया था / उसमें वे नये-नये प्रयोग करती रहती थीं | उनकी 86 वर्षीय माताजी लकवे से पीड़ित थीं | वे एक सप्ताह तक तीन चार घंटे प्रति दिन उस पिरामिड में बैठी तो वे भली प्रकार चलने लगीं / कई अन्य रोगियों ने भी उनके पिरामिड में बैठकर स्वास्थ्य-लाभ लिया था / अब वे अमरीका वापिस चली गयी हैं | दूरानुभूति (Telepathy) दूरानुभूति (Telepathy) को लेकर आज अमरीका और यूरोप में ही नहीं सोवियत संघ में भी अनेक प्रयोग किये जा रहे हैं / श्री एंड्रीजा पुहारिख ने दूरानुभूति पर अनेक प्रयोग किये हैं और उनको "Beyond Telepathy" नामक पुस्तक में लिपिबद्ध किया है / उनका कहना है कि यदि हम किसी व्यक्ति को याद करते हैं तो उस व्यक्ति पर भी इसकी प्रतिक्रिया होती है / जितनी अधिक तीव्रता से हम किसी व्यक्ति को याद करेंगे उतनी ही अधिक शक्तिशाली प्रतिक्रिया उस दूसरे व्यक्ति पर होगी / इस पुस्तक "Beyond Telepathy" में एक और प्रयोग भी दिया हुआ है / एक प्रयोगशाला में कुछ व्यक्तियों को एकत्र किया / उनमें से हैरी स्टोन नामक एक व्यक्ति की आँखों पर पट्टी बाँध कर प्रयोगशाला के बाहर भेज दिया गया / प्रयोगशाला में उपस्थित व्यक्तियों के सामने एक वस्तु छिपा दी गयी / तब हैरी स्टोन को अन्दर बुलाया गया, उसकी आँखों की पट्टी खोल दी गयी और उससे छिपायी हुई वस्तु को खोजने के लिए कहा गया / हैरी स्टोन ने कुछ क्षणों के लिए सोचा और फिर एक ही प्रयत्न में छिपायी हुई वस्तु को निकाल लिया / इसका कारण यह बताया गया कि प्रयोगशाला में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति दूरानुभूति के माध्यम से वस्तु के स्थान की सूचना हैरी स्टोन तक भेजने का प्रयत्न कर रहा था और वे इसमें सफल भी हुए थे। परामनोवैज्ञानिकों की मान्यता है कि माता का अपने बालक से सूक्ष्म भावनात्मक सम्बन्ध होता है / इसको प्रमाणित करने के लिए अनेक प्रयोग किये गये हैं / एक प्रयोग के दौरान कई माताओं को एक बड़े भवन के एक कोने कर्मग्रंथ (भाग-1))