Book Title: Gnata Dharmkathanga Sutra Part 02
Author(s): Nemichand Banthiya, Parasmal Chandaliya
Publisher: Akhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
View full book text
________________
दावहवे णामं एक्कारसमं अज्झयणं दावद्रव नामक ग्यारहवां अध्ययन
. . . (१) जइ णं भंते! समणेणं० दसमस्स णायज्झयणस्स अयमढे पण्णत्ते एक्कारसमस्स० के अट्टे पण्णत्ते?
भावार्थ - आर्य जंबू स्वामी ने श्री सुधर्मा स्वामी से पूछा-भगवन्! यदि श्रमण भगवान् महावीर स्वामी द्वारा दसवें ज्ञाताध्ययन का यह अर्थ प्ररूपित किया गया है तो कृपया फरमाएं उन्होंने ग्यारहवें अध्ययन का क्या अर्थ फरमाया है?
आराधक-विराधक विषयक जिज्ञासा
एवं खलु जंबू! तेणं कालेणं तेणं समएणं रायगिहे. जाव गोयमे (समणं ३) एवं वयासी-कहं णं भंते! जीवा आराहगा वा विराहगा वा भवंति? .. भावार्थ - श्री सुधर्मा स्वामी बोले-जंबू! उस काल, उस समय राजगृह नामक नगर था यावत् भगवान् वहाँ पधारे, गुणशील चैत्य में रुके। - एक बार गौतम स्वामी ने श्रमण भगवान् महावीर स्वामी से प्रश्न किया-भगवन्! जीव किस प्रकार आराधक होते हैं और वे किस प्रकार विराधक होते हैं?
देश विराधक : स्वरूप
.. गोयमा! से जहाणामए एगंसि समुद्दकूलंसि दावद्दवा णामं रुक्खा पण्णत्ता किण्हा जाव णिउरुंबभूया पत्तिया पुप्फिया फलिया हरियगरेरिजमाणा सिरीए अईव उवसोभेमाणा उवसोभेमाणा चिट्ठति। ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org