Book Title: Gnata Dharmkathanga Sutra Part 02
Author(s): Nemichand Banthiya, Parasmal Chandaliya
Publisher: Akhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
View full book text
________________
तेतली णामं चोहसमं अज्झयणं तेतली पुत्र नामक चौदहवां अध्ययन
जइ णं भते! समणेणं जाव संपत्तेणं तेरसमस्स णायज्झयणस्स अयमढे पण्णत्ते चोद्दसमस्स० के अट्टे पण्णत्ते?
भावार्थ - जंबू स्वामी ने श्री सुधर्मा स्वामी से पूछा-भगवन्! श्रमण यावत् मोक्ष-प्राप्त भगवान् महावीर स्वामी ने तेरहवें ज्ञात अध्ययन का यह भाव आख्यातं किया है तो कृपया कहें, उन्होंने चवदहवें ज्ञाताध्ययन का क्या अर्थ बतलाया है।
अमात्य तेतली-पुत्र
एवं खलु जंबू! तेणं कालेणं तेणं समएणं तेयलिपुरं णामं णयरं। पमयवणे उज्जाणे।
भावार्थ - श्री सुधर्मा स्वामी बोले - हे जंबू! उस काल उस समय तेतलीपुर नामक नगर था। उसमें प्रमदवन नामक उद्यान था।
कणगरहे राया। तस्स णं कणगरहस्स पउमावई देवी। तस्स णं कणगरहस्स रणो तेयलिपुत्ते णामं अमच्चे सामदंड०।
भावार्थ - तेतलीपुर का कनकरथ नामक राजा था। उसकी रानी का नाम पद्मावती था। राजा कनकरथ के तेतली पुत्र नामक अमात्य था। वह साम-दाम-दंड-भेद मूलक नीति से युक्त था, उनका प्रयोग करने में विज्ञ-विशेषज्ञ था।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org