________________
दशर्वकालिक
घूम-नेत्र', वमन, विरेचन, वस्तिकर्म तथा कहा । दन्तवण, अञ्जन व गात्राभ्यङ्ग व विभूषण रहा ||६|| महाऋषि निर्ग्रन्थ हित, ये अनाचीर्ण सभी कहे ।
जो कि संयम युक्त हो लघुभूत विहरण कर रहे ॥१०॥ षट्क-संयत, त्यक्त - पंचास्रव, त्रिगुप्ति-सुगुप्त है । पंच-निग्रह, धीर, ऋजुदर्शी वही निर्ग्रन्थ है ॥११॥ ग्रीष्म मे श्रातापते, हेमन्त में तजते वसन । रहे प्रतिसलीन पावस मे, समाहित परीषह-रिपु दमनकर्त्ता, धूतमोह रहे जितेन्द्रिय सब दुख-नाशन-हित पराक्रम
संत जन || १२ ||
कष्ट दुःसह सहन कर, दुष्कर क्रिया करके दिवंगत होते व नीरज सिद्ध होते
मुदा ।
रत सदा ||१३|| -
कई ।
हैं कई ॥ १४ ॥
त्याग तप से पूर्व कर्मो को खपा त्रायी महा । सिद्धि पथ-अनुप्राप्त वे, निर्वाण पाते हैं कहा ||१५||
१. धूम्र-पान की नलिका रखना ।
1
२. रोग की सभावना से बचने के लिए अपान-मार्ग से तेल आदि चढ़ाना ।