________________
पाँचवाँ अध्ययन
काम - सकाम मरण.
महोघ, दुस्तर अर्णव से तिर गये कई मानव यतिमान |
उनमें एक महान प्राज्ञ ने ऐसा स्पष्ट किया फरमान || १ || ज्ञातृ-पुत्र ने दो प्रकार से मरण कहा है यहाँ यथा ।
पहला मरण सकाम दूसरा मरण अकाम प्रसिद्ध तथा || २ || बाल- जनो का मरण अकाम यहां श्रनेकधा होता है ।
मरण सकाम पंडितो का उत्कृष्ट एकधा होता है ||३|| महावीर स्वामी ने यहाँ कहा उनमे यह पहला स्थान ।
काम -गृद्ध होकर प्रति क्रूर कर्म करता है वह नादान ||४|| पर-भव को देखा न, किन्तु यह चक्षु दृष्ट है काम - रति ।
कामासक्त मनुज की हो जाती असत्य की ओर गति ॥ ५ ॥
काम हस्तगत यहा हमारे आगे ये हैं संशय युक्त । कौन जानता पर भव है या नही अत ये है उपयुक्त || ६ ||
?
मैं भी सब लोगो के साथ रहूगा यों
कहता प्रज्ञेश । काम - भोग मे रक्त बना वह पाता नाना विघ सक्लेश ॥७॥ अत कठोर दंड त्रस स्थावर जीवो को वह देता है ।
अर्थ, अनर्थ प्राणियो की हिसा मे भी रस लेता है ॥ ८ ॥ हिंसक, अलीक -भाषी, बाल, पिशुन, शठ तथा मनुज मायी । सुरा मास को खाता है फिर इन्हे समझता सुखदायी ॥ ६ ॥ काय-वचन-उन्मत्त, वित्त- मूच्छित स्त्री-लोलुप दोनों प्रोर । ज्यो शिशुनाग, मृत्तिका को त्यों सचित करता कर्म कठोर ॥ १०॥
,
तत रोग से स्पृष्ट ग्लान वह पीडित हो दुख पाता है ।
फिर निज कृत कर्मों को स्मर के पर-भव से भय खाता है ॥ ११॥
सुने नरक के स्थान प्रशीलो की गति मैंने सुनी यहाँ । क्रूर कर्म वाले अज्ञानी, पाते दुःख प्रगाढ जहाँ ॥ १२ ॥