________________
देशवां अध्ययन '
द्रमपत्रक
पका हुआ तरु -पत्र ज्यो कि गिर जाता समय बीतने पर।
त्यो मनुजो का जीवन है, मत कर प्रमाद गौतम ! क्षण-भर ॥१॥ ज्यो कुशाग्र-स्थित ओस-बिन्दु की स्वल्प काल स्थिति है सुन्दर ।
त्यों मनुजो का जीवन है मत कर प्रमाद गौतम ! क्षण-भर ॥२॥ स्वल्प आयु वाले जीवन मे बहुत विघ्न हैं अति दुखकर।
पूर्व कर्म-रज दूर हटा, मत कर प्रमाद गौतम | क्षण-भर ॥३॥ बहुत काल तक सभी प्राणियों को है नर-भव- दुर्लभतर ।
कर्म विपाक प्रगाढ़ जान मत कर प्रमाद गौतम !क्षाण-भर ॥४॥ पृथ्वी , कायोत्पन्न जीव अधिकाधिक रहता वहाँ अगर ।
जान असख्य काल तक, अत न कर प्रमाद गौतम ! क्षण-भर ॥५॥ सलिल-काय-उत्पन्न जीव ज्यादा से ज्यादा रहे अगर ।
जान असंख्य काल तक, अत. न कर प्रमाद गौतम क्षण-भर ॥६॥ अग्नि-काय-उत्पन्न जीव अधिकाधिक रहता वहाँ अगर ।
जान असंख्य काल तक, अत. न कर प्रमाद गौतम क्षण-भर ॥७॥ वायु-काय-उत्पन्न जीव अधिकाधिक रहता वहाँ अगर ।
जान असख्य काल तक, अत. न कर प्रमाद गौतम! क्षण-भर ॥८॥ हरित-काय-उत्पन्न जीव अधिकाधिक रहता वहाँ अगर ।
काल दुरन्त अनन्त जान, मत कर प्रमाद गौतम ! क्षण-भर ॥६॥ द्वीन्द्रिय कायोत्पन्न जीव अधिकाधिक रहता वहां अगर । ___ वह संख्येय काल तक, अत. न कर प्रमाद गौतम क्षण-भर ॥१०॥ त्रीन्द्रिय कायोत्पन्न जीव अधिकाधिक रहता वहाँ अगर ।
वह संख्येय काल तक, अत: न कर प्रमाद गौतम क्षण-भर ॥११॥ चतुरिन्द्रिय गत जीव वहां ज्यादा से ज्यादा रहे अगर ।
वह संख्येय काल तक, अत. न कर प्रमाद गौतम! क्षण-भर ।।१२।।