________________
जैनागम स्तोक सग्रह
३ क्षेत्र द्वार :
सिद्ध शिला प्रमाण (विस्तार में ) है । यह सिद्ध शिला ४५ लाख योजन लम्बी व पोली है, मध्य में आठ योजन की जाडी है । किनारो के पास से मक्षिका के पांख से भी पतली है। शुद्ध सोने के समान, शंख, चन्द्र, बगुला, रत्न चॉदी का पट, मोती का हार व क्षीर सागर के जल से अधिक उज्ज्व ल है। उसकी परिधि १,४२, ३०, २४६ योजन, १ गाउ १७६६ धनुष्य व पोने छ अगुल झाझेरी है । सिद्ध के रहने का स्थान सिद्ध शिला के ऊपर योजन के छेले गाऊ के छ? भागा में है। अर्थात् ३३३ धनुष्य ३२ अंगुलप्रमाणेक्षेत्र में सिद्ध भगवान रहते है। ४ स्पर्शना द्वार :
सिद्ध क्षेत्र से कुछ अधिक सिद्ध की स्पर्शना है। ५ काल द्वार :
एक सिद्ध आश्रित इनकी आदि है परन्तु अन्त नही, सवसिद्ध आश्रित आदि भी नही व अन्त भी नही। ६ भाग द्वार :
सर्व जीवो से सिद्ध के जीव अनन्तवे भाग है व सर्व लोक के । असख्यातवे भाग है। ७ भाव द्वार:
सिद्धो मे क्षायिकभाव तो केवलज्ञान, केवलदर्शन और क्षायिक सम्यक्त्व है और पारिणामिक भाव- यह सिद्धपना है। अन्तर भाव ।
सिद्धो को फिर लौटकर ससार मे नही आना पड़ता है, जहां एक