Book Title: Bhadrabahu Sanhita Part 1
Author(s): Bhadrabahuswami, Kunthusagar Maharaj
Publisher: Digambar Jain Kunthu Vijay Granthamala Samiti
View full book text
________________
152
भद्रबाहुसंहिता
को साधारण कष्ट, अच्छी वर्षा, गभिक्ष और व्यापार में साधारण लाभ होता है। वज्रपात का योग अधिक रहता है । इस दिन गुरुवार को गन्धर्वनगर दिखलाई ! पड़े तो भी जनता को विशेष लाभ, अच्छी वर्षा, सुभिक्ष, श्रेष्ठ फसल, व्यापार में लाभ और सभी प्रकार का अमन-चैन रहता है। शुक्रवार को गन्धर्वनगर : दिखलाई पड़े तो साधारण वर्षा, पर फसल अच्छी, वस्त्र के व्यापार में अधिक : लाभ, मशीनों के कल-गुजों में अधिक लाभ, गुड़, चीनी का भाव सस्ता एवं : प्रतिदिन उपभोग में आनेवाली वस्तुएं महंगी होती हैं । शनिवार को गन्धर्वनगर । उक्त महीने में दिखलाई पड़े तो साधारण वर्षा, फसल की कमी और व्यापारियों को कष्ट होता है।
श्रावण मास में मंगलवार को गन्धवं नगर दिखलाई पड़े तो वर्षा की कमी, किन्तु भाद्रपद में अच्छी वर्षा, फसल साधारण, धन-धान्य की वृद्धि, व्यापारियों को लाभ, जनता को कष्ट, बस्त्र का अभाव, आपसी-लाह और उक्त प्रदेश में । उपद्रव होते हैं । बुधवार को गन्धर्वनगर दिखलाई पड़े तो अल्प वर्षा, साधारण पसल, धी की महँगी, तेल की भी महंगी, वस्त्र का बाजार सस्ता, सोना-चाँदी - का बाजार भी सस्ता, शरद ऋतु में अधिक शीत, अन्न का भाव भी महंगा रहता है । साधारण जनता को तो काष्ट होता ही है, पर धनी-मानियों को भी अनेक प्रकार के कष्ट सहन करने पड़ते हैं। गुरुवार को गन्धर्वनगर दिखलाई पड़े तो अच्छी वर्षा, सुभिक्ष, जनता में शान्ति और व्यापारियों को साधारण लाभ होता है। शुक्रवार को गन्धर्वनगर दिखलाई पड़े तो वर्षामान, दभिक्ष और जनता को आर्थिक कष्ट होता है। शनिवार को गन्धर्वनगर दिखलाई पड़े तो घोर दुभिक्ष और नाना प्रकार के उपद्रव होते हैं।
भाद्रपद मास में मंगलवार को गन्धर्वनमर दिखलाई पड़े तो अल्प वर्षा, फसल की कमी, जनता को कष्ट एवं आर्थिक क्षति होती है। बुधवार को दिखलाई पड़े तो अच्छी वर्षों, समिक्ष, व्यापारी समाज को लाभ, मसाले के व्यापार में हानि एवं पशुओं में अनेक प्रकार यो रोग फैलते है। गुरुवार को गन्धवंनगर दिखलाई ९ तो अतिवृष्टि, फसल की कमी, बा, राजा की मृत्यु, नागरिकों में अशान्ति, घत, तैल के व्यापार में लाभ और गुड़, चीनी का भाव घटता है। शुक्रवार को गन्धर्वनगर दिखलाई पड़े तो जनता को कष्ट, अनेक प्रकार के उप पव, व्यापार में हानि और आभिजात्य वर्ग के व्यक्तियों को कष्ट होता है। शनिवार को गन्धर्वनगर दिखलाई पड़े तो वर्षा में रुकावट, फसल की कमी और धान्य का 'माध महंगा होता हे 1
आश्विन मास में मंगलवार को गन्धर्वनभर दिखलाई पड़े तो सामान्य वर्षा, मात्र में विशेष वर्षा और शीत का प्रकोप, फसल साधारण, खनिज पदार्थों का विकास और देश की समद्धि होती है। बुधवार को गन्धर्वनना र दिखलाई पड़े तो