________________
३२]
वीर ज्ञानोदय ग्रन्थमाला
विधान सभा
लखनऊ ।
पर प्रद
"सन्देश"
मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि दिगम्बर जैन त्रिलोक शोध संस्थान द्वारा हस्तिनापुर में निर्मित जम्बूद्वीप निर्माण की पावन प्रेरिका पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न श्री ज्ञानमती माताजी के सम्मान में एक अभिवंदन ग्रन्थ का प्रकाशन किया जा रहा है व इस ग्रन्थ का समर्पण समारोह ८ अक्टूबर से ११ अक्टूबर १९९२ तक विशाल आयोजन के मध्य हस्तिनापुर में किया जायेगा।
मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि इस ग्रन्थ के प्रकाशन से देश के नागरिकों एवं अनुयायियों को पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न श्री ज्ञानमती माताजी के जीवन के आदर्शों एवं चरित्र के बारे में जानकारी मिलेगी और वे उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चल कर पाये मानव जीवन को सफल बनायेंगे।
उक्त अभिवंदन ग्रन्थ के प्रकाशन की सफलता एवं समारोह के सफल आयोजन हेतु हार्दिक शुभ-कामनायें।
ntre)
[मस्तराम]
ब्रह्मदत्त द्विवेदी राजस्व मंत्री, उ०प्र०
(प्रावास : 249893 फोन नं० कार्यालय : 213347
( CH: 8642 विधान भवन
लखनऊ
सन्देश
मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई है कि हस्तिनापुर में निर्मित जम्बूद्वीप निर्माण की पावन प्रेरिका पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न श्री ज्ञानमती माता जी के सम्मान में एक अभिनन्दन ग्रन्थ का प्रकाशन किया जा रहा है।
मैं उक्त अभिनन्दन ग्रन्थ के सफल प्रकाशन की ईश्वर से कामना करता हूँ।
हरोईस)
[ब्रह्मदत्त द्विवेदी]
Jain Educationa international
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org