________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
स्वतंत्रता संग्राम में जैन
xxvii आदि सहायता कर स्वतंत्रता आन्दोलन को गतिमान् बनाया था। जैन समाज का इतना योगदान होने पर भी इन सबकी कोई प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध नहीं थी। हमारी बहुत इच्छा थी कि ऐसा कोई काम हो, जिससे देश की आजादी के आन्दोलन तथा राजनैतिक क्षेत्र में जैन समाज के योगदान को रेखांकित किया जा सके।
डा. कपूरचंद जैन और डा. ज्योति जैन हमारे पास दिल्ली आये और बताया कि हम 'स्वतंत्रता संग्राम में जैन' विषय पर काम कर रहे हैं तथा उसका एक खण्ड तैयार है, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के जैन स्वतंत्रता सेनानियों के परिचय हैं। ऐसे दो खण्ड और तैयार करने हैं।
लेखक दम्पति ने जैन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति सम्पूर्ण राजनैतिक, आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सामाजिक परिप्रेक्ष्य में आयोजित कर एक अभूतपूर्व कार्य किया है। इस दुरुह कार्य में इनका विगत दश वर्षीय अथक श्रम प्रशंसनीय है। इस प्रकार के शोधकार्य से जैन समाज का इतिहास सुदृढ़ होता है अत: इस कार्य को करने वाले इस दम्पति को मेरा आशीर्वाद है, यह संस्कृति और समाज के अभ्युत्थान में सतत समर्पित रहकर साहित्य सपर्या करते हए अपना कल्याण करें।
उपाध्याय ज्ञानसागर
18.11.02 छीपीटोला, आगरा
For Private And Personal Use Only