________________
२१६
स्थानकवासी जैन परम्परा का इतिहास माता का नाम श्रीमती कमलावती और पिता का नाम श्री श्यामलाल जैन था। वि० सं० २०१५ (ई० सन् २-२-१९५८) में दिल्ली में आप दीक्षित हुए। मुनि श्री शान्तिमुनिजी
आपका जन्म १७ सितम्बर १९४२ को दिल्ली में स्वरूपचंदजी जैन के यहाँ हुआ। आपकी माता का नाम श्रीमती सरस्वती देवी था। दिनाङ्क २ फरवरी १९५८ को दिल्ली में आपकी दीक्षा हुई। मुनि श्री रामकुमारजी
आपका जन्म ई० सन् १५ अक्टूबर १९४९ को हरियाणा प्रान्त के बुटाना ग्राम में हुआ। आपके पिता का नाम श्री कृपारामजी और माता का नाम श्रीमती लक्ष्मी देवी था। २५ अप्रैल १९६६ को बुटाना में ही आपकी दीक्षा हुई। मुनि श्री विनयमुनिजी
आपका जन्म वि०सं० २००६ (ई० सन् १९४९) वैशाख शुक्ला अष्टमी को बुटाना में हुआ। पिताजी का नाम मोतारामजी जैन और माता का नाम श्रीमती सोनादेवी था। वि०सं० २०२४ (दिनाङ्क ३०-१-१९६७) में मूनक (पंजाब) में आपकी दीक्षा हुई। मुनि श्री जयमुनिजी
आपका जन्म २७ अक्टूबर १९५६ को बुटाना ग्राम में हुआ। आपके पिता का नाम श्री पन्नालाल जैन और माता का नाम श्रीमती बहोटी देवी है । बुटाना में ही दिनाङ्क १५ फरवरी १९७३ को आपकी दीक्षा हुई। मुनि श्री नरेशमुनिजी
आपका जन्म उत्तर प्रदेश के हिलवाड़ी ग्राम में वि० सं० २०१३ (ई० सन् १९५६) भाद्र कृष्णा चतुर्थी को हुआ। आपके पिता का नाम श्री वकीलचन्द जैन तथा माता का नाम श्रीमती प्रकाशवती देवी है। आपकी दीक्षा वि०सं० २०३० (ई०सन २६ नवम्बर १९७३) को गन्नौर मण्डी (हरियाणा) में हुई । मुनि श्री सुन्दरमुनिजी
आपका जन्म रोहतक के रिढ़ाना ग्राम में वि०सं० २०१५ (ई०सन् १९५८) भाद्र शुक्ला तृतीया को हुआ। आपके पिता का नाम चौधरी भाई रामजी एवं माता का नाम श्रीमती भरपाई देवी है । आपकी दीक्षा वि०सं० २०३० (ई०सन् ५ दिसम्बर १९७३) को गन्नौर मंडी में हुई। मुनि श्री राजेन्द्रमुनिजी
आपका जन्म वि०सं० २०१६ (ई०सन् २ जून १९५९) में हरियाणा के महोटी
Jain Education International
For Private &Personal Use Only
.
www.jainelibrary.org