________________
Jain Education International
मनोहरदासजी और उनकी परम्परा
हीरागरजी रूपचन्द्रजी दीपागरजी
वयरागरजी
वस्तुपालजी
कल्याणदासजी
For Private & Personal Use Only
भैरवदासजी नेमीचंदजी वर्द्धमानजी सदारंगजी
भोजराजसूरि
मनोहरदासजी (मनोहर सम्प्रदाय)
हर्षचन्द्रसूरि
नोट - आचार्य हस्तीमलजी ने पूज्य मनोहरदासजी को पूज्य धर्मदासजी का | शिष्य बताया है और उनकी परम्परा का वर्णन अपनी पुस्तक 'जैन आचार्य चरितावली' में किया है जबकि 'पण्डितरत्न श्री प्रेममुनि अभिनन्दन ग्रन्थ' में मनोहरदासजी को 'नागौरी लोकागच्छ' के श्री संदारंगजी का शिष्य बताते हुये उनकी परम्परा बतायी गयी है।
भागचंदर्जी जादूरावजी
www.jainelibrary.org
नानकचंदजी
* अगले पृष्ठ पर
माणकचंदजी
सीतारामजी*