________________
३१४
मुनि श्री कचराजी स्वामी
स्थानकवासी जैन परम्परा का इतिहास
वि०सं० १८७४ चैत्र वदि दशमी को आप दीक्षित हुये । अन्य सूचनाएँ
अनुपलब्ध हैं।
मुनि श्री गोपालजी स्वामी (बड़े)
आपका जन्म पाली में हुआ। वि० सं० १८७४ चैत्र वदि दशमी को आप दीक्षित हुये और वि० सं० १९११ ज्येष्ठ वदि प्रतिपदा को लीम्बड़ी में आपका स्वर्गवास हुआ।
मुनि श्री दमाजी स्वामी
बौ (कच्छ) में आपने जन्म लिया। वि० सं० १८७४ चैत्र वदि दशमी को आप दीक्षित हुये।
मुनि श्री बालजी स्वामी
आपके विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होती है।
मुनि श्री जीवराजजी स्वामी
वि०सं० १८७५ पौष वदि त्रयोदशी को आपने भागवती दीक्षा ग्रहण की। अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मुनि श्री हेमचन्द्रजी स्वामी
सौराष्ट्र के टींबा ग्राम में आपका जन्म हुआ । वि० सं० १९७५ वैशाख सुदि द्वितीया को आप दीक्षित हुये ।
मुनि श्री भगवानजी स्वामी
आपका जन्म रापर में हुआ। वि०सं० १८७९ फाल्गुन वदि सप्तमी को आपने दीक्षा ग्रहण की। वि०सं० १८९९ में आप स्वर्गस्थ हुये ।
मुनि श्री उदयसिंहजी स्वामी
वि०सं० १८७७ वैशाख सुदि नवमी को आपने आर्हती दीक्षा ली। आपके aar से सम्बन्धित अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मुनि श्री रायशाजी स्वामी
आप वि०सं० १८७९ वैशाख सुदि नवमी के दिन दीक्षित हुये ।
मुनि श्री भगवानजी स्वामी
आपके विषय में कोई भी सूचना नहीं मिलती है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org