________________
प्रवचनसार
[२१
४५॥
(१३) शुभ-अशुभ वृत्तिका तिरस्कार और शुद्धोपयोगका सन्मान
मनहरण । शुद्ध उपयोग सिद्ध भयो हैं प्रसिद्ध जिन्हें । एसो सिद्ध अरहंतनके गाययतु है ।। आतम सुभावतै उपजो साहजिक सुख । सवतें अधिक अनाकुल पाइयतु है । अक्ष पक्ष विलक्ष विषसों रहित स्वच्छ । उपमाकी गच्छसों अलक्ष ध्याहयतु है ।। .. निरावाध हैं अनन्त एकरस रहैं संत । ऐसे शिवकंतकी शरन जाइयतु है ॥ ४५ ॥
(१४) - : शुद्धोपयोग परिणतिका स्वरूप- . . शुद्धउपयोग जुक्त जति जे विराजत हैं । सुनो तासु लच्छन विचच्छन बुधारसी ॥ भलीभांति जानत यथारथ · पदारथको । तथा श्रुतसिंधु मथि धारत सुधारसी ॥ . संजमसों पंडित तपोनिधान पंडित हैं। राग-दोष खंडिके बिहंडत. मुधारसी ।। जाके सुख-दुखमें न हर्ष-विषाद चन्द । सोई पर्म धर्म धार धीर मो उधारसी।।। ४६ । ।