________________
२६ ]
कविवर वृन्दावन विरचित
तातें ज्ञान प्रकाशमें, जेय सकल झलकंन । सो निजज्ञान सुभावमय, आय प्रगट भगवंत ॥ १२७॥ यातें श्रीसरवज्ञको, यो सर्वगत नाम । अन्तरछेदी ज्ञानमय, जगणपक जगधाम ॥ १२८ ॥ यातें जो विपरीत मत, ते सत्र सकल असिद्ध । स्यादवादतें सर्वगत... श्रीमहंत सु सिद्ध ॥ १२९॥
(२७) एकत्व-अन्यत्व?
मनहर। जोई ज्ञान गुन सोई आतमा बखाने जाते,
दोऊमें कथंचित न मेद व्हरात है । आवमा विना न और द्रव्यमाहि ज्ञान लस,
ज्ञान गुन जीवमें ही दीखे जहरात है ॥ तथा जसे ज्ञान गुन जीवमें विराजे तैसे,
और ह अनन्त गुन तामें गहरात है । गुनको समूह इन्च अपेक्षासों सिद्ध सव्व, ऐसो स्यादवादको पताका फहरात है ॥१३०॥
मिला। है गुण ज्ञानाहिको नदि जीव कहें, तदि और अनन्त जिते गुन हैं । ६ तिनको तय कौन अधार वने, निरवार विना कहु को सुन है ? n है गुनमाहिं नहीं गुन और वसे, श्रुति साधत श्रीजिनकी धुन है । तिसत गुन पर्न अनंतमर्या, चिनमूरति य सु आपुन है ॥ १३१ ॥