Book Title: Pravachansar Parmagam
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Dulichand Jain Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 216
________________ प्रवचनसार [ २०७ Sooraaaaaaaaaaaaaaaaaaaaara ताते यह उर आनि, अनेकान्त जाकी धुजा । सो आगम पहिचानि, पढ़ो सुनो भवि वृन्द नित ॥२०॥ मागम ही हैं नैन, शिवमुखइच्छुक मुनिनिके । यों भाषी - जिनवैन, स्वपरमेदविज्ञानप्रद ॥२१॥ (४) गाथा-२३५ आगमचक्षुसे सब कुछ दिखाई देता है। माधवी। जिनआगममें सव दर्वनिको, गुन पर्ज विभेद भली विधि साधा । तिस आगमहीत महामुनि देखक, जानै जथारथ अर्थ अगाधा.।। तव भेदविज्ञान सुनैन प्रमान, निजातम वृन्द लहै निरबाधा । अपने पदमें थिर होकरिके, अरिको हरिके सु वर शिवराधा ॥२२॥ जिनवाणी महिमा-मनहरण । एक एक दर्वमें अनंतनंत गुन पर्ज, नित्यानित्य लच्छनसों जुदे जुदे धर्म है । ताको जिनवानी ही अबाधरूप सिद्ध कर, हर महा मोहतम अंतरको भर्म है ॥ताहीकी सहायतै सु भेदज्ञाननैन खोलि, जा. महामुनि शुद्ध आतमको मर्म है । सोई जगदंवको अलम्ब करै वृन्दावन, त्यागिके विलम्ब सदा देत पर्म शर्म है ॥२३॥ (५) गाथा-२३६ बागमज्ञान-तत्वार्थश्रद्धान-संयमभावकी युगपतता होना ही मोक्षमार्ग है। प्रथम जिनागम अभ्यासकरि यहां जाके, . सम्यकदरश सरधान. नाहिं भयौ है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254