________________
तवारिख - शहर-वंबर.
( २९ )
है, उत्तरहिंदकेलोग - चैतमुदी एकमसे वर्षकी शुरुआत और वालि दुकानाम - अवल लिखते है.
कछोडकर इसहातेमे (२३) जिलें आबाद है, इनमें पुनाके पेसवा - और - बडोदेके गायकवाड ज्यादह मशहूर है, रैलसडक बंबइस - जी- आइ-पी-और- बी-बी-ऐंड-सी-आई- निकली, जी -- आह-- पी - मध्यहिंद मेहोकर इष्टइंडिया केशाथ मिली, और नागपुर से आगे बंगालनागपुरकोंभी जाकरमिली है ! बंबइमें रेलवे टेशन (१३) है, सबसेबडाटेशन बौरीबंदर- इसका दूसरा नाम विक्रटोरियाटमींनसभीबोलतेहै. हिंदमंदूसराकोइऐसाटेशननहीं- जैसाबोरीचंदरका टेशन है, सन (१८१८) में करीब (२७०००००) लाख रुपयोके खर्चेसे बनायागया. छतमें सुनहरी और मीनाकारीकाममारबलपथ्थरके खंभे खूबसुरत वेलबुढासेसजेहुब - और - एकगुंबज - पर वडाकींमती घंटाघरकि - जिसकी अवाज दूरदूरतकजाती है, देखकर ताज्जुब और हेरतकरोगे, खासबोरीबंदरटेशनकी जमीन (१५०० ) फुटलंबी, बहुतसे पासेंजर इसीटेशनपरजवरते है, जोकोइ मुसाफिर शहर में कदम रखे बोरीबंदरटेशन उतरे. शिवायइसके जहां जिसकसुभीताहो वहां भी उतर सकता है, इकावगी - हरवख्तमौजूदरहते है जहांको पहुचादेगा, समुंदरकनारे अपोलीवंदरकि- जहांपरविलायत जानेवाली टीमरेखडीरहती है, समुंदरकेकनारे पथ्थरोंकीतामीरकि हुइ बहुत डीदिवार मयसीढियोंके बनी हुइदेखकर ताज्जुबकरोगे, जिसकों समुंदरकापानी हरवख्तटकराता है, वाजेलोग टीमरोमेंकरसमुंदरकी सैरभी जायाकरते है बडीरवन्नककी जगह है. गोदीमें जहांकी - समुंदरका - जल - रुका हुवा है कइष्टीमरे हरवख्त यriपर खडीरहाकरती है. टीमर के आतेवख्त पुलखोलदियाजाता है, औरफिर ष्टीमरकेचलेजांनपर बंदकरदेते है, बगी-घोडे- आदमीयोंका
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com