________________
बयान-शहर-रायपुर.
HT ( बयान-शहर--रायपुर,) बिलासपुरसे (६८) मील-पश्चिमदरखन-मध्यप्रदेशके छत्तीसगढ विभागमे जिलेका सदरमुकाम-रायपुर-एक रैलवेका टेशन है, टेशनसे करीब (?) मीलके फासलेपर आबादी शुरुहोगी, एक-सडक-नागपुरसे रायपुर-संभलपुर-और मेदनीपुरहोकर कलकत्तेकों गइहै. सन (१८९१) की सर्दुमशुमारीकेवरून-रायपुरकी मर्दुमशुमारी मयफौजी छावनीके (२३७२१) मनुष्योंकीथी. जैनश्वेतांबर श्रावकोंकी आवादी और मंदिर यहां पर बनाया है, गोलचोकसे दखनकी तर्फ (२) मीललंबी पकी-सडक-जिसके बगलोमें मकान-और कपडे-वर्तन वगेराकी दुकाने मौजुद है-पानीकानल हरजगह लगाहुवा
और बडी सडकोंपर लालटेनोंकी रौशनी हुवा करती है. दिवानी फौजदारी कचहरियां-और-अस्पताल वगेरा यहांपर अछे मकानात है. और जिले रायपुरकी बडी बडी फसिले अनाजकी है, रायपुरसे रैलमे सवार होकर-कुंभहरी-भिलाय-डुघ-मुरीपुर-होते राजनांदगांव आना. अगर मरजी होतो शहरमेजाना और देखना, न-जाना होतो आगेको रवाना होना, रायपुरसे (४२ ) मील पश्चिम तर्फ राजनांदगाव-एक-रेलवे देशन है. सन ( १८९१ ) की मर्दुमशुमारीके वख्त राजनांदगांवकी मर्दुमशुमारी ( ८८५० ) मनुष्योकीथी,-जैनश्वेतांबर श्रावकोंकी आबादी और मंदिरभी यहांपर मौजूद है. दरमियान शहर--और-टेशनके सडक बनी हुइ है, राजमहल--कचहरियां--और-स्कुल--वगेरा मकानात कीमती वने हुवे है, राजनांदगांबसें रैलये सवार होकर-मुसरा-डोंगरगढ-बोरतालाव--दरेकासा-- सलेकासा-आमगांव-गुडमागोंदिया-गंगाझीरी-तीरोरा-तुमसर रोड-कोका-भंडारारोड-खट... थरसा-और-सलवा होते कामठी जाना, अगर कामठी देखनेका
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com