Book Title: Kitab Jain Tirth Guide
Author(s): Unknown
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 495
________________ गुलदस्ते - जराफत. [ बेटेकेलिये बापकी हिदायत, ] ७- एक साहूकारने मरतेदम अपने बेटेकों हिदायत कि किकभी धुपमे नही चलना, शुभह शाम मीठा खाना खायाकरना, और किसीको उधारदेना फिर उसे मांगनानही, ऐसा कहकर साहुकार फोतहुवे, इधर बेटेने बाद अपने वालिदके उसी मुताविक वर्तावकरना शुरु किया, अवलतो अपने घरसे दुकानतक रास्तेमें रेशमी और जरीके कपडोसे - चांदनीयां- लगवा दिइ ताकि - बरसे दुकान जाते आते धुप-न- लगे, क्योंकि वालिका फरमानाथा धुपमे नही चलना, दुसरा फरमाना - जो मीठाखाना खाने काथा उसका बर्ताव इसतरह करने लगा कि - नामी - हलवाइयोंको घरपर नौकर रखलिये. और उनसे कह दिया कि - रौजमररा - तरहतरहकी मिठाइ बनायेकरो, गरज कि वह हमेशां मिठाइ खायाकरताथा, तीसराफरमाना वालिदका यहथाकि - उधारदेकर मांगना नही. सो जिसको उधारदेताथा मागता नहीथा, इसतरह फिजहुल खर्चकरते करते दोलत उसकी फनाहोगई, और जब मुफलिसी हालत में आनपडा, अपने वालिदके दोस्तसें जाकर मिला, और कहने लगा क्या सब है - जो - हमअपने वालिद के फरमानपर चले और फिरभी नुकशान उठाया ? क्या ! हमारे वालिद बुजर्गवार दुश्मनथे- जो ऐसी हिदायत करगये तब वालिद के दोस्त ने कहा, अबे ! नादान !! क्या कहरहाहै, ? तेरे वालिदने तो ठीकही कहाथा, तुं ! उल्टा समझगया इसका कोई क्या करे ! सुन !! तेरे वालिदने जो कहाथा धूपमें नही चलनासो - बात यह थी कि - दुपहर से पहले घर से दुकानपर चलेजाना और शामको वापिस आना, ताकि धूपसे - वचावरहे, तेने उल्टी समझसे रास्तेमें रेशमी चांदनियां लगवादिइ, दुसरीबात यहथों कि - भूख लगे उसवख्त खायाकरना विनाभूखके खाना न खाना, क्योंकि भूख ( ३७७ ) Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552