________________
( ३३८ )
तवारिख - लंका.
था, यहवात जैनशास्त्र से सावीत है, - गौतमबुद्ध के जमाने में वौत्रमैका प्रचार लंकामे था यहवान योध मजहवके शाखोसे साबीत है, जमाने हालमेतुतीकोरिन बंदरगाहसे दखनपूरवकी रुखपर लंकाटापुका सदरमुकाम कोलंबो एक मशहूर शहर है, और तुतीकोरिन - से कोलंबोतक टीमर आवाजाता है, इसटापुके लंका होने में किसीत - रहका शक-वा-शुभहा- नहीं, क्योंकि-उधर दूसरा कोड जैसाटापु नही कि - जिसको लंका समझे, अवते! रावनके जमाने में ज्यादह तरकीपर था, यहवान पेस्तर जमाने के शाम्रो सावीत है, मुसल मानलोग इसका नाम - सरंद्रीप - कहते है, प्राचीन युनानी ग्रंथो-टोपरोवेन - (यानी ) - रावनका टापु लिखा है, और अंग्रेजी जवानमें सिलोन कहते है, आजकल इसटापुमे - कोलंबो - निंगपु-जाफना क लक्षूरा-चिकामली-कांडी - और अनिरुद्र - ये मशहूर शहर है, लंकाटा में इस बडी नदी -महाबली गंगा है, जो करीब (२०० ) मील लंबी और उसमे नाव बेडे-चलते है, नवारा एलिया नामका एक पहाड-जो- समुंदर के पानीसे (६२००) फीट ऊंचा और वहांकी Haar Baar है, कोलंबोसे वहांतक रैलजारी है - जो - नवघंटे जाकर पहुंचा देती है, लंका टापुमैं- दारचीनी - काली मीर्च - काफीचाय और इलायची इफरातसे पैदा होती है, और अकीक पुखराज-शंगेयशव-तरमेलीन-निलम-लसनिया - गोमेदक-और-विलो र यहांकी खानोसे निकलते है, हाथीयोंकी पैदाय यहाँ कसरतसे देखोगे - जिनकी मजबती-और- पालाकीको सरे जंगलोके हाथी -न-पासकेंगे, शंखभी यहां सर बहुत निकला करते है,
Š
नारीयल - और - सुपारी यहां कसरत
करती है, लोहा-और
Pheniat are se
है,
वहा- यहांकी - उमदा,
और यहां वाशिदको अकसर सिंहली कहा करते है, पेस्तर यहां
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com