________________
į
योगसार टीका |
[ १५
प्राणी दु:ग्बोंको पाता है । अनेक मानव पूर्वकृत पापके उदयसे धनरहित, कुटुम्बरहित होकर सदा भिक्षासे पेट भरते घूमते हैं, उनका कोई सम्बन्धी भी उनको सुखकी सामग्री नहीं देता है । छम्माला उगसेसे विलाइ माला विणस्स छाए
*पति कप्परखा होइ विरागो य भोयाणं ॥ ९० ॥
भावार्थ -- देवगति में छः मास आयुके शेष रहने पर माला - मुरझा जानी है, शरीरको कांति मिट जाती है, कल्पवृक्ष कांपने हैं. भोगोंसे उदासीनना छा जाती है ।
एवं अगाइकाले जीओ संसारसारे घोरे । परिहिंडतो धम्मं सव्वण्हुपण्णत्तं ॥ ९४ ॥
भावार्थ - इसतरह अनादिकालमे यह जीव सर्वज्ञ भगवान के धर्मको न पाकर के भयानक संसार - सागर में गोते लगाया
कम हुए करना है ।
श्री अमितगति आचार्य बृहत सामायिकपाठ में कहते हैं
भ्राणामविसमेत रहितं दुर्जल्पमन्योन्यजं ।
दाहच्छेदविभेदना दिजनितं दुःखं तियां परं ॥ नृणां रोगवियोगजन्नमरणं स्वर्गेकसां मानसं । विश्वं वीक्ष्य संदेति कटकलितं कार्यामतिर्मुक्तये ॥ ७१ ॥ भावार्थ- नारकियों को असहनीय, परस्परकृत, अनन्त दुःख ऐसा होता है जिसका कहना कठिन है। तिर्यचांको अलने का, छिनेका भिदनेका आदि महान दुःख होता है । मानवोंको रोग, वियोग, जन्म, मरणका घोर कष्ट होता है | देवीको मानसीक केश रहता है । इसतरह सारे जगतके प्राणियोंको सदा ही कसे पीड़ित