________________
पन्द्रहवाँ प्रकरण |
२१७
उसमें नर्तकी है, याने नाचनेवाली वेश्या है, इन्द्रियगण सब ताल बजानेवाले हैं, चेतन आत्मा साक्षी सबका प्रकाशक - है । जैसे दीपक अपने स्थान में स्थित होकर सबको प्रकाश करता है, वैसे चेतन भी अचल स्थित साक्षी - रूप होकर सबको प्रकाश करता है ।
अष्टावक्रजी कहते हैं कि हे जनक ! देह में जो इन्द्रिय और अहंकारादिक हैं, उनको तू अपने को साक्षी मानकर सुख - पूर्वक विचर ॥ ४ ॥
मूलम् ।
रागद्वेषौ मनोधर्मो न मनस्ते कदाचन । निर्विकल्पोऽसिबोधात्मा निर्विकारः सुखं चर ॥ ५ ॥ पदच्छेदः ।
रागद्वेषौ मनोधर्मौ न, मन, ते, कदाचन, निविकल्पः, असि, बोधात्मा, निर्विकारः, सुखम्, चर ॥
शब्दार्थ | अन्वयः ।
अन्वयः ।
रागद्वेषौ = राग और द्वेष मनोधर्मा=मन के धर्म हैं न ते तेरे नहीं हैं।
मनः मन
sarat कभी
न=नहीं
शब्दार्थ |
ते तेरा है
+ त्वम्=तू निर्विकल्प:-विकल्प - रहित निर्विकारः = विकार रहित बोधात्मा=बोधस्वरूप
असि है ||
भावार्थ ।
अष्टावक्रजी कहते हैं कि हे जनक ! राग-द्वेषादिक सब मन के धर्म हैं, तुझ आत्मा के धर्म नहीं हैं । अन्यत्र भी कहा है