________________
पन्द्रहवाँ प्रकरण ।
२२५
में प्रतिबिम्ब, और माया का अधिष्ठान चेतन तीनों का नाम ईश्वर है । जीव और ईश्वर का भेद उपाधियों करके है, वास्तव में भेद नहीं है । जैसे घटाकाश और मठाकाश का उपाधि - कृत भेद है, वैसे जीव और ईश्वर का भी उपाधिकृत भेद है, वास्तव में भेद नहीं है । उपाधियाँ कल्पित हैं अर्थात् मिथ्या हैं। चेतन नित्य है, सोई चेतन तुम्हारा रूप आप है, ऐसा जानकर तुम शोक करने के योग्य नहीं हो ॥ ९ ॥
मूलम् देहस्तिष्ठतु कल्पान्तं गच्छत्वद्यैव वा पुनः ।
क्व वृद्धिः क्व चवा हानिस्तव चिन्मात्ररूपिणः ॥ १० ॥ पदच्छेदः ।
देहः तिष्ठतु, कल्पान्तम्, गच्छतु, अद्य, एव, वा पुन: क्व, वृद्धि:, क्व, च, वा हानि:, तव, चिन्मात्ररूपिणः ।। शब्दार्थ | अन्वयः ।
अन्वयः ।
पुनः चाहे देहः-शरीर
कल्पान्तम् =कल्प के अन्त तक
तिष्ठतु = स्थिर रहे
वाचा
अद्यएव = अभी गच्छतु-नाश हो
तव तुझ
चिन्मात्र - रूपिण:
शब्दार्थ |
चैतन्य - रूपवाले
का
क्व = कहाँ बृद्धि: वृद्धि है
च और
क्व= कहाँ
हानि हानि है ||
भावार्थ ।
अष्टावक्रजी कहते हैं कि हे जनक ! द्रष्टा द्रव्य से पृथक्