Book Title: Astavakra Gita
Author(s): Raibahaddur Babu Jalimsinh
Publisher: Tejkumar Press

View full book text
Previous | Next

Page 386
________________ उन्नीसवाँ प्रकरण । ३७९ नहीं होता है । मेरी दृष्टि में भूत, भविष्यत्, और वर्तमान कोई नहीं है; और न कोई देश है। क्योंकि मैं नित्य अपनी महिमा में ही स्थित हूँ और सबमें मेरी एक आत्मदृष्टि है ॥ ३ ॥ मूलम् । क्व चात्मा क्व च वानात्मा क्व शुभं क्वाशुभं तथा । क्व चिन्ताक्व चवा ऽचिन्तास्वमहिम्निस्थितस्य मे ॥४॥ पदच्छेदः । क्व, च, आत्मा, क्व, च, वा, अनात्मा, क्व, शुभम्, क्व; अशुभम्, तथा, क्व, चिन्ता, क्व, च, वा, अचिन्ता, स्वमहिम्नि, स्थितस्य, मे ।। अन्वयः। शब्दार्थ ।। अन्वयः। शब्दार्थ । स्वमहिम्नि=अपनी महिमा में शुभम् शुभ है ? स्थितस्य स्थित हए क्व-कहाँ मेमुझको अशुभम् अशुभ है क्वकहाँ तथा और आत्मा आत्मा है ? क्व कहाँ च-और चिन्ता चिन्ता है ? वा=अथवा वा=अथवा क्व कहाँ अनात्मा अनात्मा है ? क्व-कहाँ क्व कहाँ अचिन्ता-अचिन्ता है ? भावार्थ । शिष्य कहता है कि हे गुरो ! अपनी महिमा में स्थित जो मैं हूँ, मेरी दृष्टि में आत्मा कहाँ ? और अनात्मा कहाँ

Loading...

Page Navigation
1 ... 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405