Book Title: Astavakra Gita
Author(s): Raibahaddur Babu Jalimsinh
Publisher: Tejkumar Press

View full book text
Previous | Next

Page 399
________________ ३९२ अष्टावक्र-गीता भा० टी० स० नहीं हो सकती है । और प्रभा जो वृत्तिज्ञान है, वह भी नहीं है। क्योंकि वृत्ति-ज्ञान अन्तःकरण का धर्म है, सो अन्तःकरण ही उस में नहीं है । वह शुद्ध-स्वरूप आत्मा है ॥ ८ ॥ क्व विक्षेपः क्व चैकानचं क्व निर्बोधः क्व मूढ़ता। क्व हर्षः क्व विषादो वा सर्वदा निष्क्रियस्य मे ॥९॥ पदच्छेदः । क्व, च, एषः, व्यवहारः, वा, क्व, च, सा, परमार्थता, क्व, सुखम्, क्व, च, वा, दुःखम्, निविमर्शस्य, मे, सदा ॥ अन्वयः । शब्दार्थ । | अन्वयः । शब्दार्थ । ___ सर्वदा सर्वदा निर्बोधः-ज्ञान है ? निष्क्रियस्य-क्रिया-रहित क्व-कहाँ मे-मुझको मूढ़ता-मूढ़ता है ? क्व कहाँ क्व-कहाँ विक्षेपः-विक्षेप है हर्षः हर्ष है ? च और क्व कहाँ वा और एकाग्रयम् एकाग्रता है ? क्व-कहाँ क्व-कहाँ विषादः शोक है ? ___ भावार्थ । शिष्य कहता है कि हे गुरो ! सर्वदा क्रिया से रहित जो मेरा स्वरूप है, उसमें एकाग्रता कहाँ है ? जहाँ पर प्रथम विक्षेप होता है वहाँ पर विश्वेप की निवृत्ति के लिये एकाग्रता

Loading...

Page Navigation
1 ... 397 398 399 400 401 402 403 404 405